महाराज तुम्हारी उल्फत मे गुलजार भी है और प्यार भी है भजन हिंदी लिरिक्स

महाराज तुम्हारी उल्फत मे गुलजार भी है और प्यार भी है
क्या रूत है प्रेम निरालो मे यहां प्यार भी है और मार भी
1=एक हाथ मे चक्र सुदर्शन है एक हाथ मे प्रेम भरी मुरली
मै जान गया इन चालो को यहां प्यार भी है और मार भी है
महाराज…
2=डोडी के पहरेदारों ने रोका तो सुदामा नु बोला
मै उस मोहन का तालिब हु भगवान भी है मेरा यार भी है
महाराज…
3=ज़ब हिरणकुश न जुल्म किया पहलाद न तेरा नाम लिया
बंदवा दिया वो खम्बे से तलवार भी है और धार भी है
महाराज…
4=तु चाहे तो मान बढ़ा देवे तु चाहे तो मान घटा देवे
तेरी लीला जग से है न्यारी निराकार भी है साकार भी है
महाराज….

  • Related Posts

    बंसी की टेर सुनुँगी रे सावरिया में तोजोगन का भेस भरुँगी रे सावरिया में तो भजन लिरिक्स इन हिंदी

    बंसी की टेर सुनुँगी रे सावरिया में तोजोगन का भेस भरुँगी रे सावरिया में तो जब रे कन्हैया तोहे भूख लगेगीमाखन और मिश्री बानगी रे सावरिया में तो बंसी की…

    जगमग जगमग जोत जगी है मोहन आरती होण लगी है Baba Mohan Ram Aarti Hindi Lyrics

    जगमग जगमग जोत जगी है मोहन आरती होण लगी है1=पर्वत खोली का सिंहासन जिस पर मोहन लाते आसनआ मंदिर म देते भाषण उस मोहन की जोत जगी हैमोहन आरती…2=यहां पर…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *