मै तो भजन करुँगा मोहन राम के गुरु दर्श करादे खोली धाम के…
1=तेरी काली खोली बड़ी मतवाली उसे देखना चाहु सु -2
फुल पतासे भेट चढ़ाके माथा टेकना चाहु सु -2
बाबा जी के धुनें प मै गात सेकना चाहु सु-3
ना बिना भजन किसी काम के
गुरु दर्श…
2=पर्वत ऊपर चरण बताये एक ओड धर्मशाला है-2
सात कोस की दे प्रकमा एक चोगरदे नाला है-2
यात्रियों के आगे पीछे रहता घोड़े वाला है-3
वो तो कड़ मै चिमटा थामके
गुरु दर्श…
3=कोई कहें तेरी खोली अंदर कृष्ण जी का वास है -2
कोई कहें ये पर्वत ऊंचा शंकर का कैलाश है-2
कोई कहें यहां बाबा जी का सारे क प्रकाश है-3
वो तो जड़ चेतन उस धाम के
गुरु दर्द करादे…
4=गाम मिलकपुर मंदिर सुंदर जाने वाले कहते है-2
मंदिर पीछे कुआ खारी नहाने वाले कहते है-2
यहां की गद्दी भारी पूर्ण सभी यात्री कहते है-3
पुजारी नेतराम जिस गाम के
गुरु दर्श करादे..
बाबा जी हमको तेरा ही एक सहारा Bhajan Hindi Lyrics
बाबा जी हमको तेरा ही एक सहारा1=बखत पड़े मै याद किया मै ज़ब ज़ब तेरा नाम लिया मैबड़ा भरोसा हमको तेरा बिगड़ा काम बना दो मेराकुछ रखियो ध्यान हमाराबाबा जी…